जिला सतनामी समाज ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र, जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों की निशर्त रिहाई की मांग 

बालोद| जिला सतनामी समाज बालोद ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख बलौदा बाजार काण्ड में हुई सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी में निशर्त रिहाई की मांग की है. समाज का कहना है कि बलोदा बाजार कलेक्टरेट परिसर में हुए आगजनी व तोड़ फोड़ में दोषी करार देते हुए प्रशासन द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार सतनामी समाज के लोगों को निशर्त रिहाई की जाए यह मांग सतनामी समाज जिला बालोद करती है । अमर गुफा गिरौधपुरी धाम में जैतखाम को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काट दी गई थी जिसकी शिकायत सतनामी समाज के लोगों के द्वारा जिला पुलिस प्रशासन बलोदा बाजार को  उचित कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने के विरोध में सी बी आई जांच की  मांग करते हुए सतनामी समाज के लोगों द्वारा प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना ,रैली प्रदर्शन बलोदा बाजार जिला मुख्यालय  में आयोजन किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण धरना रैली प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के करीब  10-15 हजार लोगों की संख्या में सामाजिक जनों की  उपस्थिति में  उक्त आयोजन शांति पूर्ण रूप की जा रही थी । समाज के द्वारा  आयोजित कार्यक्रम में श्वेत वस्त्र धारण कर गैर सतनामी आसमाजिक तत्वों के द्वारा  कार्यक्रम को षडयंत्र पूर्ण सोची समझी साजिश के तहत सतनामी समाज को बदनाम करने के उद्देश्य से कलेक्टरेट परिसर में आगजनी व तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. जिसकी पुष्टि व कथन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी कही जा रही है व विभिन्न मीडिया के माध्यम से यह भी स्पष्ट स्वीकार किया गया है कि बलोदा बाजार जिला मुख्यालय में हुई आगजनी व तोड़ फोड़ की घटना सतनामी समाज के लोगों द्वारा नहीं बल्कि गैर असामाजिक बाहरी व्यक्तियों का होना बताया जा रहा है। पर बलोदा बाजार आगजनी व तोड़ फोड़ की घटना में आयोजनकर्ता सतनामी समाज के लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा शंका के आधार पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उपरोक्त सतनामी समाज के लोगों को निशर्त रिहाई प्रदान कराने की मांग की गई है. राष्ट्रपति को लिखे पत्र की प्रतिलिपि नरेंद्र मोदी , प्रधान मंत्री भारत सरकार, अमित शाह , गृह मंत्री,राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन,विष्णु देव साय  मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़, विजय शर्मा  गृह मंत्री छत्तीसगढ़ को भी भेजी गई है .

You cannot copy content of this page