घीना स्कूल में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव हुआ 

बालोद।  संकुल घीना का संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हुए। माँ सरस्वती के पूजन वंदन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तथा नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के कर कमलों द्वारा पुस्तक, गणवेश एवं कम्पास बॉक्स प्रदान किया गया। बच्चो के भाल में गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा”स्कुल चले हम” गीत की प्रस्तुति दी गई। यह आज के परिवेश में खरा उतरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पोषण बनपेला उपाध्यक्ष डोडी लोहारा, हिमांशु मिश्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी डोंडी लोहारा अध्यक्षता किये। विशेष अतिथि में  फिरनता उइके जनपद पंचायत सदस्य डोंडी लोहारा, नरेंद्र निषाद, समाजसेवी डालचंद जैन, सुश्री इंदिरा वैष्णव थाना प्रभारी सुरेगांव, आस पास के सरपंच जो संकुल क्षेत्र में आते है मौजूद रहे ।

समस्त प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल शाला तथा समस्त पालक  तथा ग्राम पंचायत के पंच गण उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य एम एल ठाकुर द्वारा, शाला की आवश्यकता एवं विद्यालय के विशेष सफल को अपने उदबोधन में रखे। समस्त अतिथियों को स्वल्पाहार ग्रहण पश्चात बिदा किये। आभार एल के तारेंद्र ब्याख्याता घीना ने की। कार्यक्रम का संचालन ए के वर्मा ब्याख्याता घीना ने किया। शाल व श्रीफल भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया। समन्वयक परमानन्द साहु घीना उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया, उक्त जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

You cannot copy content of this page