उमावि. किल्लेकोडा  में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए हुआ शाला प्रवेशोत्सव

बालोद | वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा के सभागार में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि राजाराम तारम (जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 )थे। अध्यक्षता श्रीमती ललिता गांवरे (सरपंच किल्लेकोड़ा )ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुल्हार्य (सदस्य) थे, विशेष अतिथि के रूप में गैंदलाल तारम( पूर्व सरपंच), श्रीमती उत्तरा बाई, श्रीमती गुलाबबाई शर्मा ,श्रीमती रामेश्वरी देवी गांवरे ,श्रीमती रुखमणी देवी सिन्हा, दौलत राम, अजय मुखर्जी (प्राचार्य) तथा वाय. एस. मरकाम (वरिष्ठ व्याख्याता) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र के पूजन अर्चना तथा कुमारी चांदनी एवं सहेली द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुखर्जी सर ने कहा कि- आज हमारे यहां नवमी एवं 11वीं में प्रवेश लिए नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के सम्मान करने जा रहे हैं, मैं बता दूं कि इस वर्ष कक्षा दसवीं का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा है, तथा 39 में से 27 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ,ज़ो कि हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है ,मेरी ओर से आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं ।वीरेंद्र कुल्हार्य सदस्य ने कहा कि- नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव की बेला में ढेर सारी शुभकामनाएं ,क्योंकि किल्लेकोडा की दसवीं का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा है। ऐसा ही नवप्रवेशी छात्र -छात्राएं  भी करके दिखाएंगे ,उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं।

तत्पश्चात गैंदलाल ताराम ने कहा कि -मेरी ओर से नये छात्र -छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं ,साथ में शत -प्रतिशत दसवीं का रिजल्ट रहा है जिसके पीछे हमारे व्याख्याताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्हें शुभकामनाएं, इस कार्यक्रम का सफल संचालन और संपादन डॉ. बी .एल .साहसी व्याख्याता ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि- सफलता का पहला रहस्य आत्मविश्वास होता हैऔर हमारे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास कूट -कूट भरा रहा। इसलिए वे सभी सफल रहे मेरी ओर से नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को ढेर सारी साधुवाद। श्रीमती गांवरे मैडम ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान कहा कि– छात्र-छात्राओं को अच्छा गाइड लाइन करने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई एवं नए छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं ।मुख्य अतिथि की आसंदी पर बोलते हुए राजाराम ताराम ने कहा कि -मैं जब से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का पद संभाला हूं तभी से दिन-रात विद्यालय की उन्नयन के बारे में सोचता था और मेरा प्रयास सार्थक रहा कि मैं किल्लेकोडा हाई स्कूल का उन्नयन करने में सफलता प्राप्त की ।आज शाला प्रवेश उत्सव के शुभ अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार को शत-प्रतिशत रिजल्ट देने के लिए बधाई देता हूं ।अंत में अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को  मुंह मीठा कराने के साथ शाला परिवार की ओर से तथा ग्राम पंचायत की ओर से कापी, पुस्तक व कलम प्रदान कर उनका सम्मान किया गया ।आभार प्रदर्शन मरकाम सर ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिनमें सर्वश्री सी.जी. पटेल व्याख्याता, जे.पी. बांधव व्याख्याता, हेमेंद्र साहू व्याख्याता, घनश्याम पटेल व्याख्याता, श्रीमती त्रिजला ठाकुर मैडम, ललित देवहारी, श्रवण यादव ,खगेश ठाकुर तथा कुशल देवदास आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page