चिचबोड़ में आदिवासी गोंड समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित की गई  ” जय बुढ़ादेव महा उदिम नेवता 

बालोद| बुढ़ा देव पारि कुपार लिंगो एवं बाणा स्थापना के प्रारब्ध के उपरांत में स्थापना दिवस का आयोजन ग्राम चिचबोड़ में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद थे  अध्यक्षता गोंडवाना गोंड महासभा जिला बालोद के अध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम ने की।

विशेष अतिथि के रूप में जीतेश्वरी पडोती, कविता ध्रुव, दिलीप मंडावी ,गोकुल करियाम, सुंदरलाल, पुहुप सोरी, मोहन मंडावी , सोखे लाल ठाकुर, बसंत करियाम , कमार  सिंह नेताम सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान गांव में समाज द्वारा रैली भी निकाली गई। जो आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें वीरांगना रानी दुर्गावती लया लायोर ग्रुप भैसबोड की प्रस्तुति भी हुई।

विधायक कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में आदिवासी गोंड समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित ” जय बुढ़ादेव महा उदिम नेवता ” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर आदिवासी समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक  ने कहा कि गोंड समाज के योगदान को कोई नहीं भुला सकता। जो समाज शिक्षित होता है वह आगे बढ़ता है। गोंड आदिवासी समाज के कार्यक्रम से सभ्यता, संस्कृति का बोध होता है। आदिवासी  समाज के लोग स्वभाव से सरल व सहज होते है।गोंड आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाला समाज है। इस अवसर पर प्रेमलाल कुंजाम जिला अध्यक्ष गोड़ महासभा बालोद, भोजराज साहू  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, सहित जिला समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी एवं महिलाएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page