November 21, 2024

बालोद ब्रेकिंग  : दैहान मोड़ पर ट्रक चालक से चाक़ू दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन युवक पकड़ाए, सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान 

बालोद | आखिरकार 29 जून को ट्रक ड्राइवर से हुई लूटपाट की घटना के मामले में बालोद पुलिस और साइबर सेल को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल गई पकडे गए आरोपी बालोद और आसपास के ही रहने वाले हैं पुलिस को  त्रिनयन एप से यह विशेष सफलता मिली .पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी बालोद के नेतृत्व  में बालोद पुलिस ने  लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार किए.थाना बालोद क्षेत्र के दैहान जंगल के पास ट्रक को रोक कर प्रार्थी से मोबाइल और पैसे लूट कर आरोपियों द्वारा चाकू से हमला भी किया गया था.अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु साइबर सेल एवं थाना बालोद से विशेष टीम बनाया गया था.सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त हुई. 29 जून को प्रार्थी राजभान साकेत उम्र 47 साल निवासी कतरा थाना गढ. जिला रीवा म.प्र. हाल ट्रक ड्रायवर गिधाली दल्ली राजहरा जिला बालोद ट्रक लेकर धमतरी से दल्लीराजहरा जा रहा था  तभी बालोद दैहान जंगल के पास तीन व्यक्ति उसके ट्रक के सामने अपनी मोटरसाइकिल को लगाकर उसे रोके और उसके ट्रक में चढ़कर उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके जेब में रखे 1550 रुपये एवं टेक्नो कंपनी का मोबाइल लूट लिए. उसी दौरान उसमें से एक व्यक्ति चाकू निकाल कर उसके गले के पास हमला कर दिया। प्रार्थी घबराकर ट्रक लेकर वहां से कुसुमकसा गया जहां कुछ लोग खून से लथपथ उसे जिला अस्पताल बालोद भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 394 34,भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में आरोपी नीरज धुर्वे पिता चतुरसिंह धुर्वे उम्र 26 वर्ष पता-रोशन नगर वार्ड 20 बालोद पाररास , मनीष कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव उम्र 19 वर्ष पता-वार्ड क्र 12 गंजपारा दसौदी तालाब बालोद और प्रशांत सोनी उर्फ चीकू मोनू पिता रमेश सोनी उम्र 30 वर्ष पता- मरार पारा बालोद गिरफ्तार हुए हैं.

25 से 30 कैमरे के फुटेज  खंगाले गए 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी एसआर भगत के निर्देशन, एएसपी अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद  देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में साइबर  सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम बना कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु टीम बनाकर विवेचना में लगाया गया।  टीम द्वारा घटनास्थल से बालोद टाउन के देशी शराब दुकान, पेट्रोल पंप अन्य स्थानों का त्रिनयन ऐप की मदद से 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर संदेहियो के हुलिया के आधार पर प्रार्थी को दिखाया गया जिसमें आरोपियों की पहचान हुई. जिससे टीम द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से 01 नग मोटरसायकल , एक नग लोहे का बटन चाकू,, नकदी लूट का रकम 750 रुपये बरामद किया।

आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका-

थाना बालोद से निरीक्षक  रवि शंकर पाण्डेय, उ0नि0 श्रीमती कमला यादव, स0उ0नि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक हरिशचंद सिन्हा,आरक्षक भोप सिंह साहू, मोहन कोकिला, वेद प्रकाश भुआर्य ,ठनेष टेमार्य, लोकेश, के साथ ही साइबर सेल टीम से प्रभारी उ0नि0 श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक पूरन देंवागन ,आरक्षक विपिन गुप्ता आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही.

संबंधित खबर जिसे हमने प्रकाशित की थी

You cannot copy content of this page