शास पूर्व माध्यमिक शाला करियाटोला में मनाया गया नेवता भोज व प्रवेश उत्सव
डौंडी| शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करियाटोला में नेवता भोज के साथ नव प्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया. शासन द्वारा किसी अवसर पर खुशियों को स्कूल में साझा करने के उद्देश्य से नेवता भोज को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना का अनुसरण करते हुए शिक्षक उमेन्द्र कुमार कौशिक ने अपनी प्रथम पुत्री रत्न प्राप्त होने के उपलक्ष्य मे स्कूल मे नेवता भोज का आयोजन शाला प्रवेश उत्सव के साथ किया.कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री संजय बैस ( सदस्य जनपद पंचायत. डोंडी) थे . विशिष्ट अतिथि श्री गणेश राम सेवता ( सरपंच, ग्राम पंचायत धुरवाटोला), थे. अध्यक्षता श्री गुंजन रामटेके ( शिक्षक) ने की. विशिष्ट अति. श्री जंगलू राम आर्य (अध्यक्ष. शाला प्रबंधन समिति), श्री पीलू राम कोमरे उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना से हुई, अतिथि स्वागत पश्चात् अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम सरपंच श्री सेवता ने बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर डाला. बच्चों को समय सारिणी का पालन करने और गृह कार्य की महत्ता को समझाया.
तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय बैस ने बच्चों को उद्बोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो किताबों से मित्रता कर लो… किताबों से बढ़कर दुनिया में कोई अच्छा मित्र नही हो सकता. साथ ही शिक्षकों के बताये रास्तो का अनुसार चलोगे तो मंजिल अवश्य प्राप्त होती है.