A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

गुरुर के किरी परिवार ने दिया तहसील कार्यालय में वाटर कूलर, प्रशासन ने जताया आभार

2001 से उनके द्वारा लगाए पौधे आज पेड़ बन दे रहा लोगों को छाया

गुरुर। गुरुर नगर के रहने वाले जयंत किरी और उनके परिवार वालों द्वारा गुरुर नगर तहसील कार्यालय में वाटर कूलर प्रदान किया गया है । इसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया
इस सुविधा के लिए तहसील कार्यालय प्रशासन द्वारा जयंत किरी और उनके परिवार को साधुवाद देते हुए आभार जताया गया। साथ ही तहसील कार्यालय आने वाले पक्षकारों, वकीलों और अन्य कर्मचारियों ने भी इस पहल के लिए धन्यवाद स्थापित किया। लोगों को ठंडा पानी नसीब हो इस बात का ध्यान रखते हुए समाज सेवी जयंत किरी ने यहां वाटर कूलर लगवाया है । जिससे अब लोगों को काफी राहत मिलेगी। एसडीएम पूजा बंसल द्वारा किरी परिवार का आभार जताते हुए कहा गया कि इस तरह नेक काम से लोगों को सेवा कार्य के लिए प्रेरणा मिलती है। किरी परिवार का सहयोग गुरुर तहसील कार्यालय को हमेशा मिलते आया है। मुझे जानकर खुशी होती है कि यहां 2001 में एक सहयोग पार्क बनाया गया है। जब 2001 में पौधे लगे वह आज पेड़ बन चुके हैं और तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों चारों तरफ हरियाली के साथ सुकून भरा छांव नसीब होता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लगातार जयंत किरी प्रयास करते आए हैं। स्वयं पेड़ पौधे लगाने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। शुभारंभ परगुरुर एसडीएम पूजा बंसल के द्वारा पूजा पाठ कर नारियल चढ़ाया गया। गुरुर तहसीलदार हनुमंत प्रसाद और नायब तहसीलदार मंडावी के अलावा तहसील के समस्त कर्मचारी , अधिवक्ता
गण एवं किरी परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

बोर खनन भी करवा चुका किरी परिवार

ज्ञात हो कि किरी परिवार ने पहले भी पानी एवं पर्यावरण के लिए बोर खनन भी करवाया एवं पौधा रोपण भी परिवार द्वारा किया गया है। जिससे आज ग़ुरूर तहसील में छाव की व्यवस्था बनी हुई है।
परिवार द्वारा निःस्वार्थ ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहे है इस दौरान धनंजय किरी और जयंत किरी मौजूद रहे।

ऐसे बना था सहयोग पार्क

छ.ग. के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के प्रेरक एवं गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण हुआ था। जिससे सहयोग पार्क 2001 में बना था। इसके प्रेरणास्त्रोत आई.सी.पी. केशरी (आईएएस) तत्कालीन कलेक्टर जिला-दुर्ग रहे।
संरक्षक आमीर अली अपर कलेक्टर दुर्ग, मुख्य रोपण कर्ता एच.एल. गायकवाड़ नायब तहसीलदार गुरुर,मुख्य देखभाल एवं संरक्षणकर्ता मोहम्मद खान तत्कालीन पार्षद नगर पंचायत गुरुर,सहयोगी सियाराम लावत्रे अधिवक्ता गुरुर,चौकीदार एवं पानी देने वालाईश्वर लाल साहू गुरुर, प्रमुख सहयोगकर्ता बंजर जमीन बोरखनन में वेद प्रकाश किरी उद्योगपति न.पं. गुरुर रहे हैं।

You cannot copy content of this page