A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा के हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

डौंडीलोहारा –वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा के दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ,कक्षा दसवीं के परीक्षा में 39 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 23 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी में 16 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा दसवीं में यशस्वी शर्मा 87.5% अंकों के साथ प्रथम, कुमारी डिलेश्वरी 87.1 प्रतिशत के साथ द्वितीय, कुमारी काजल 84.1 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय और कुमारी मलिता 83.3 3% के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष वर्ष भी बालिकाओं ने बाजी मारी है । ज्ञात हो कि 2014 से अब तक शासकीय हाई स्कूल किले कोडा के दसवीं का परीक्षा परिणाम 90% से ऊपर रहा है ,यह अपने आप में एक गौरव की बात है। इस बार रिजल्ट शत – प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर मुखर्जी सर प्राचार्य ने कहा कि- इस सफलता के पीछे पूरे स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर एक-एक छात्र-छात्राओं प्रति ध्यान दिया, जिसका परिणाम उत्कृष्ट रहा ।मेरी शुभकामनाएं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं के साथ है । शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी है। परीक्षा प्रभारी वाय. एस.मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता ने कहा कि- विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के चलते तथा छात्र-छात्राओं के मेहनत के कारण से परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा मैं पूरे स्टाफ को बधाई देता हूं ,जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से छात्र-छात्राओं की कमजोरी को दूर करने का भरसक प्रयास किया जिसका नतीजा उत्कृष्ट रहा। शिक्षा रत्न डॉ. बी .एल .साहसी व्याख्याता ने कहा कि -हम लोग शुरू से ही प्रयास करते रहे कि विद्यालय का नतीजा कैसे अच्छा लाया जा सके। एक-एक छात्र छात्राओं के प्रति ध्यान देने कारण आज परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा लेकिन मेरी इच्छा अब भी पूर्ण नहीं हुई क्योंकि मैं हमेशा से हमारे विद्यालय से कोई ना कोई छात्र या छात्राएं मेरिट में आने की बात करता रहा है लेकिन मेरी इच्छाएं पूर्ण ना हो सका। आप सबको मेरी शुभकामनाएं। सी.जी.पटेल सर ,जे.पी .बांधव व्याख्याता ने कहा कि हमारे बच्चों ने लगन पूर्वक मेहनत की जिसके कारण परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है ।अंत में हेमेंद्र साहू व्याख्याता व त्रिजला ठाकुर मैडम ने कहा कि अच्छा नतीजा आने के पीछे मुख्य योगदान शिक्षकों का रहा है ।आभार प्रदर्शन घनश्याम पटेल ने किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित है जिसमें ललित देवहारी , श्रवण यादव , खगेश ठाकुर और कुशल देवदास पूर्व शाला प्रबंधन समिति की ओर से सर्व श्री राजाराम तारम, वीरेंद्र कुल्हार्य जी ,श्रीमती ललिता गांवरे मैडम जी श्रीमती उत्तराबाई , श्रीमती रामेश्वरी देवी , निर्भय भंडारी , इद्रजीत सिन्हा, छन्नू लाल भंडारी, मन्नू लाल विश्वकर्मा आदि सभी ने अपनी उपस्थिति देकर बधाइयां प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page