November 21, 2024

प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने सिर्राभांठा में अच्छी पहल, दी गई प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहन राशि

बालोद। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूरी पर हल्दी संकुल का एक आदर्श ग्राम का आदर्श स्कूल और एक आदर्श एक-एक नागरिक के लिए मशहूर ग्राम सिर्राभांठा प्राथमिक शाला अपने अलग नाम से पहचाना जाता है।

आज यहां प्राथमिक शाला में बच्चों का अंक सूची वितरित किए गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक निषाद एवं सहायक शिक्षक नरेंद्र ठाकुर एवं मरकाम मैडम की उपस्थिति पर अंक सूची का वितरण किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खिलावन सिन्हा थे।

इस अवसर पर अध्यक्षता बलराम सिन्हा ने की।

विशेष अतिथि के रूप में तीजू राम साहू, श्यामलाल धनकर, दामू साहू, नरेंद्र कुमार सिन्हा, पुनीत ठाकुर, फूल सिंह, आरती बघेल , मनभा बाई सिन्हा एवं स्कूल के सभी सदस्य मौजूद रहे। इसी क्रम में बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने समाजसेवी राजेश कुमार सिन्हा एवं डामन साहू, लीलाराम साहू ने कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को विशेष राशि प्रदान किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। राजेश कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में बच्चों को बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आश्वासन दिया कि बच्चों को कभी भी कोई भी जरूरत पड़े तो जरुर मदद करेंगे।

प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को इस तरह मिला विशेष प्रोत्साहन राशि

कक्षा पहिली में प्रथम संस्कार सिन्हा को 200, द्वितीय गरिमा धनकर को 100, दूसरी में प्रथम हर्षिता साहू को 300, द्वितीय मीनाक्षी सेन को 200, तीसरी में प्रथम चाँदनी बघेल को 400, द्वितीय पूनम साहू को 300, चौथी में प्रथम अदिती ठाकुर को 500,
द्वितीय एलेंद्र निषाद को 400,पांचवी में प्रथम लाखेन्द्र साहू को 600, द्वितीय वैभव गजेंद्र को 500 रुपए विशेष प्रोत्साहन राशि दी गई।

You cannot copy content of this page