काेबा में हादसा: रेत से भरी हाइवा साइड देने के दौरान पलटी, बाल-बाल बचे ड्राइवर और हेल्फर
बालोद। मालीघोरी से सुरेगांव मार्ग पर ग्राम कोबा के पास मंगलवार को सुबह 4 बजे के आस पास रेत से भरी हाइवा पलट गई। जो बालोद हीरापुर से रेत लोड कर खाली करने को भंडेरा जा रहा था। तभी ग्राम कोबा के नाली पार के समीप विपरीत दिशा से आ रही माजदा जो की धान से लोड था, को साइड दे रहा था। साइड में जगह कम होने के कारण रेत से भरी हाइवा पाईप लाईन के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढा में धसने की वजह से पलट गया । हाइवा में ड्राइवर के अलावा हेल्पर भी मौजूद था। जिसमे किसी को भी कोई भी जान माल की हानि नही हुई। दोनो बाल बाल बच गए। हाइवा चालक से इस बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि सड़क किनारे एक साइड पाइप लाईन के लिए खोदाई किया गया है। उस पर सही तरीका से मिट्टी या फिर मुरूम नही डाला गया है। जिससे ये दुर्घटना हुई। वहीं ग्रामीणों ने ये भी बताया कि इसी प्रकार से दूसरी ओर ग्राम पंचायत कोबा के द्वारा पानी निकासी के लिए नाली खोद कर मिट्टी को साइड में डाल दिया गया है। जो एक बड़ी घटना का कारण बन सकती है। अगर सड़क के दोनो ओर इस तरह से गड्ढा नही होता और मिट्टी की डंपिंग नही होता तो यह घटना नही होती।