टी ज्योति पार्षद द्वारा रेलवे अस्पताल एवं शासकीय मेडिकल बस का किया निरीक्षण

दल्लीराजहरा। वार्ड 26 रेलवे अस्पताल में टी ज्योति पार्षद द्वारा टीकाकरण तालिका का निरीक्षण किया गया दल्लीराजहरा नगर के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओ को बराबर टीकाकरण किया जा रहा है मेडिकल विभाग द्वारा समय समय पर टीकाकरण का जानकारी दिया जाता है व पोलियो उन्मूलन में भी इनका मुख्य योगदान रहता है इस दौरान टी ज्योति पार्षद द्वारा शासकीय मेडिकल बस का भी निरीक्षण किया गया व मेडिकल सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया गया व बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों का मेडिकल जांच करके दवाइयों का वितरण किया जाता है।मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने में मुख्य रूप से RHO करुणा सोमकुवर, संजय यादव, भारती भगत व समस्त मितानिन व शासकीय मेडिकल बस में डॉक्टर नेहा माखीजा,सिस्टर लीना देवांगन , सोमेंद्र कुमार नेताम, सुधीर सहारे का विशेष योगदान रहता है।

You cannot copy content of this page