कुरदी, झींका, खैरबना एवं देवगहन में हुआ हनुमान जन्मोत्सव, शामिल हुए विधायक निषाद
गुण्डरदेही। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम कुरदी, झींका, खैरबना एवं देवगहन में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव एवं रामायण प्रतियोगिता में गुंडरदेही विधानसभा के
लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी. संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भगवान से समस्त क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि खुशहाली का कामना किए।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विधायक ने कहा कि हनुमान जी बल और बुद्धि को देने वाले भगवान माने जाते हैं। उनको याद करने से ही कष्ट दूर भाग जाते हैं।
आपके जीवन से भय चला जाता है, क्यों कि इनकी स्तुति से मनोबल बढ़ जाता है। हनुमान जी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अवतरित हुए थे। हिंदू धर्म के मानने वाले सभी भक्त इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं।