किसान समझते हैं कि छत्तीसगढ़ में हाथ ने ही बदले उनके हालात और अब देश में भी “हाथ ही बदलेगा हालात”:कुंवर निषाद

बालोद ।यह जोश, उत्साह और विश्वास बता रहा है कि गुंडरदेही की जनता पंजे के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्री विरेश ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाएगी एवं अपनी आवाज बनाकर संसद भेजेगी।
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद का ग्राम पिरीद.चौरेल.कुरदी.कोडे़वा,

मुंदेरा, भटगांव, पिनकापार में जनसंपर्क में पहूंचे थे ।कांकेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर जी के पक्ष में 26 अप्रेल को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की आमजन से अपील की गई।
इस दौरान ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय गारंटी के बारे में जानकारी दिया और सभी को न्याय गारंटी योजना पत्र वितरण कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

You cannot copy content of this page