Thu. Sep 19th, 2024

नर्सों बाई प्रकरण पर चुप रहना नाग के लिए घातक, वीरेश ठाकुर की जीत सुनिश्चित,भोजराज नाग हुए कमजोर प्रत्याशी साबित : क्रांति भूषण साहू

बालोद। संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद क्रांति भूषण साहू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बालोद जिले के तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर प्रचंड मतों से विजयी होंगे। उनके सामने भाजपा के प्रत्याशी कमजोर साबित हो रहे हैं। वीरेश ठाकुर को पूरे जिले के तीनों विधानसभा में अपार जन समर्थन मिल रहा है। जिले के तीनों कांग्रेसी विधायकों के सघन चुनावी प्रचार प्रसार एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा पांच न्याय गारंटी का लाभ मिलना सुनिश्चित है। जिले के तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ता स्व स्फूर्त कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी वीरेश ठाकुर को विजयी बनाने के लिए एक जूटता के साथ कार्य कर रहे हैं। हर बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता रणनीति बनाकर अपनी अपनी बूथ से विजयी बनने के कार्य में लगे हुए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई और बेरोजगारी को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाकर मतदाताओं को समझाने के प्रयास में सफल हो रहे हैं । बालोद जिले में लोकसभा चुनाव में मोदी कोई मुद्दा नहीं रह गया है। बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा खुद के ऊपर एक महिला नर्सों बाई के संबंध में लगे आरोपों पर आज तक सफाई नहीं देना कई संदेहो को जन्म दे रहा है। साथ ही आम जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले पर चुप रहना आरोपो के बजाय हकीकत की ओर इशारा कर रहा है । अभी तक गोंडवाना समाज की मांग पर भोजराज नाग जी को लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते स्पष्टीकरण दे देना था । लेकिन आज तक चुप है जो कि स्वस्थ् प्रजातंत्र के लिए अनुचित है।

Related Post

You cannot copy content of this page