A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

भारत स्काउट एवम् गाइड स्थानीय संघ द्वारा डौंडी में मथाई चौक बस स्टैंड में आरंभ हुआ प्याऊ घर

बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के पत्र अनुसार एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, पदेन जिला आयुक्त बालोद जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मरकले ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह भरद्वाज बीआरसीसी

श्री सच्चिदानंद शर्मा के निर्देशन में तथा जिला सचिव के एल गजेंद्र, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन में सेवा कार्य की प्रेरणा को बढ़ाते हुए प्याऊ घर का आरंभ किया गया। यह प्याऊ घर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती कुंती भूआर्य के सहयोग से एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा लोगों के सहयोग से निरंतर संचालित होता रहेगा। बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए सेवा कार्य के रूप में संकलित होगा।

प्याऊ घर का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी व डीओसी मैडम, द्वारा राहगीरों को शरबत , ठंडा पानी पिलाकर किया गया। प्रथम दिवस पर सेवा कार्य के लिए सेजेस कन्या डौंडी, विकेकानंद हाई स्कूल,बालक शाला डौंडी, सचिव श्री सेवाराम प्रेमन संयुक्त सचिव, तनुजा बंजारे के मार्गदर्शन में प्रियंका ,चमेली,वैष्णवी,शालिनी,चेतना, प्रिया,गीतांजलि,गौरवप्रकाश,रुद्र,विवेक,प्रिया,डुमेश्वरी,तृप्ति,मेघा ने कार्य किया। इस अवसर पर गाइडर गायत्री देवांगन, मिथिला सिंघारे, स्काउटर शमशेर बेग सर ,नेमीचंद बढ़ाई ,लोकेशबंदे, रमेश नायक, सीएसी वेदप्रकास यदु ,डी ओ सी बालोद प्रेमलता चंद्राकर मैडम उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page