दान और मतदान दोनों ही लोक कल्याणकारी -जगदीश देशमुख
बालोद। दान और मतदान दोनों लोक कल्याणकारी है ।आपके दान की राशि से ही अयोध्या में पांच सौ वर्षों की दीर्घ प्रतिक्षा के बाद हम सबके अराध्य भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना है। पूरी दुनिया आज अयोध्या में भगवान श्री राम को नमन कर रहे हैं ।हम सौभाग्यशाली हैं कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है ।श्री राम की माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी है। अब इस देश में मतदान का महापर्व चल रहा है। लोकतंत्र को लोक कल्याणकारी बनाने के लिए मतदान करना हम सब का संवैधानिक कर्तव्य है ।शास्त्र और संविधान में वर्णन है कि दान और मतदान हमें सुपात्र को करना चाहिए जिससे कि धर्म ,समाज और राष्ट्र की रक्षा हो सके ।इसके लिए हमें बहु प्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कमल फूल पर बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जितायें ।उक्ताशय के विचार ग्राम दरबारी नवागांव एवं कोंहगाटोला में आयोजित नारीवंदन कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल भाजपा के चुनाव समन्वयक जगदीश देशमुख ने व्यक्त किये।
श्री देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्पों से ही अयोध्या में श्री राम मंदिर और कश्मीर में धारा 370 हटाने से भारत आज विश्व के क्षितिज पर दमक रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने नारीवंदन योजना लागू कर प्रतिमाह एक हजार की राशि प्रदान कर महिलाओं को नमन और सम्मान करने का वंदनीय कार्य किया है ।श्री देशमुख ने भाजपा के अनेक योजनाओं को बताते हुए भारतीय संस्कृति के सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना को प्रधान मंत्री मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के रूप में विकास गाथा लिख रहे हैं ।कार्यक्रम में विकास साहू, नरेंद्र साहू, रामपाल साहू ,अंजू निर्मलकर ,जीवन साहू ,जागेश्वर साहू, राधाबाई साहू सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।