A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

ग्राम पंचायत बिटाल में हुआ साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ, हर बुधवार को लगेगा बाजार, नहीं जाना पड़ेगा अब खरीदारी के लिए 10 किमी दूर

बालोद। जनपद सदस्य संजय बैस ने विगत दिनों फीता काटकर बिटाल में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन बाई चिराम सरपंच ने किया। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि सर्व प्रथम ग्राम बिटाल और आप पास क्षेत्र के सभी लोगो को बधाई ग्राम वासियों के सहयोग से इस ग्राम में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ हुआ। जो कि हर बुधवार को यहां बाजार लगेगा। बाजार नही होने से जरूरत की सामग्री लेने बाहर जाना पड़ता था। अब बाजार लगने से आवश्यकता की सामग्री अब गांव में मिलने लगेगा। आज बाजार बहुत सुंदर लगा हुआ है। बस हम सबको अपने घरों से निकलकर बाजार में खरीदी कर दुकानदारों का मनोबल बढ़ाने पड़ेंगे। तब जाकर यहा छोटा बाजार बड़ा बनेगा। सरपंच पवन बाई ने बताया की हम सभी ग्राम वासियों को जरूरत की समान लेने दूर जाना पड़ता था अब बाजार गांव में लगने से हमारी समस्या दूर हो गई। हमारे आमंत्रण को स्वीकार कर जनपद सदस्य संजय बैस आकर शुभारंभ किए उनका मैं धन्यवाद देती हूं और उनके द्वारा दिए गए सुझाव को हम सभी ग्रामवासी अमल करेंगे। कार्यक्रम में उप सरपंच बलवंत साहू, ग्राम पटेल हरकु राम साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष थान सिंग गौर विशाल गौर मंदिर पुजारी फगवा राम यादव ग्राम विकास समिति के सचिव चोमन कुरेटी ग्राम कोटवार नारद दास मानिकपुरी पंकज साहू उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि अब तक बिटाल के लोगों को राजहरा या कुसुमकसा के बाजार में खरीदारी करने के लिए जाना पड़ता था। जो कि गांव से लगभग 10 से 12 किमी दूर पड़ता है। अब गांव में ही बाजार लगने से लोगों को सुविधा मिलेगी और गांव का भी विकास होगा।

You cannot copy content of this page