A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

महतारी वंदना योजना की याद दिलाते हुए दीपा साहू बोली: मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है,,,

बालोद/गुरुर। शक्ति केंद्र बासीन के अंतर्गत ग्राम तितूरगहन में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती दीपा साहू जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा जिला बालोद, श्रीमती नीता साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रभारी शक्ति केंद्र बासीन श्रीमती डामेशवरी साहू उपाध्यक्ष भाजपा मंडल गुरुर उपस्थित थे।

इस अवसर पर शक्ति केंद्र अरकार के प्रभारी संतोष गंगबेर शक्ति केंद्र पलारी के प्रभारी डॉ हरिकृष्ण गंजीर , संयोजक जितेन्द्र कुमार साहू, सहसंयोजक हूमन साहू, बूथ अध्यक्ष भगोली साहू , ढंगू हिरवानी तामेशवर साहू एवं ग्राम तितूरगहन के समस्त वरिष्ठ जन के उपस्थिति में महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों के सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को निवेदन करते हुए 26 तारीख को कमल छाप में मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजय बनाने के लिए अपील किया गया। इस अवसर पर ग्राम तितूरगहन के भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता पंचगण एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ जन एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित थे। ऐसी ही सभा ग्राम पलारी, डोटोपार और मोहारा में भी हुई। मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपा साहू ने महिलाओं को महतारी वंदन योजना की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हित के लिए काफी कुछ किया है। कई योजनाएं महिलाओं के लिए लाई गई । जिसमें महतारी वंदन योजना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है। इसलिए फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में मतदान करने की अपील उन्होंने की है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज जरूरतमंद लोगों का पक्का आवास बन रहा है। एक गरीब भी प्रधानमंत्री आवास में रह रहा है। हर गरीब परिवार को पक्का छत नसीब हो रहा है। साथ ही उन्होंने मुफ्त राशन योजना के बारे में कहा कि भाजपा सरकार ही है जिन्होंने राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाएं हैं और आने वाले 5 सालों में भी फिर से भाजपा सरकार द्वारा राशन कार्ड में मुफ्त राशन दिए जाने की बात कही गई है । वर्तमान में कोराेना काल से लगातार अब तक यह योजना लागू भी है। इस तरह लगातार सभी क्षेत्र में काम करते हुए भाजपा सरकार ने राज्य और केंद्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। आगे भी छत्तीसगढ़ का विकास होता रहे इसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। आप देख रहे हैं कि 3 महीने में ही जब से भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है । लगातार तरक्की हो रही है। यह तरक्की आगे भी बनी रहेगी। इसके लिए हमें भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है।

You cannot copy content of this page