भाजपा का संकल्प पत्र सभी वर्गों के विकास की गारंटी- अभिषेक शुक्ला

बालोद। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं शक्ति केंद्र प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत ग्राम भीमकन्हार,मुड़िया, हथौद, भन्डेरा व परसुली में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर भाजपा के संकल्प पत्र व मोदी की गांरटी के बारे में बताया

उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सभी वर्गों के विकास का समायोजन किया है।

मोदी के तीसरे कार्यकाल में आने से देश का विकास और तीर्व गति से होने लगेगा। तीन करोड़ और गरीबों का मकान, पांच वर्ष तक फिर से मुफ्त राशन और अब सौर उर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली देने की तैयारी मोदी जी ने कर लिया है। घर-घर पेलयजल की व्यवस्था पहले ही मोदी जी ने अमृत जल योजना के माध्यम से कर चुके हैं साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार-उद्योग सहित बुनियादी जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।
बैठक में कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को ऐतिहासिक मतों से जिताने लाभार्थियों एवं मतदाताओं से घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची पहुंचाने महिलाओं की बैठक, ग्रामीणों से चाय पे चर्चा करने निवेदन किया। बैठक में पुष्पलता बघेल, भुनेश्वर साहसी, चैतन्य निषाद, पोषण देवांगन, जयपाल ठाकुर, डिसोक जांगड़े बूथ अध्यक्षगण नरसिंह साहू, प्रताप देवांगन,रोमन साहू,देवलाल ठाकुर, केदार देवांगन, दाउलाल इंदौदिया, मूलसिंह बगरिया,पन्नालाल सिन्हा, धर्मेंद्र साहू,शिवकुमार,सुदामा डहरे सहित भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page