बालोद जिले से भी जारी हुआ भाजपा का संकल्प पत्र, 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प

बालोद। विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (राष्ट्रीय संकल्प पत्र संयोजक) संकल्प पत्र जारी किया है । इसी संकल्प पत्र को लेकर जुगेंरा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। कॉन्फ्रेंस भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर व बालोद जिले के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने ली। केंद्र नेतृत्व द्वारा जारी संकल्प पत्र को प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पत्रकारों के सामने पढ़कर जानकारी संकल्प पत्र के विषय में दी ,भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 76 पन्नों का है। घोषणा पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं। इनमें नमो ऐप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं। संकल्प पत्र को 24 समूहों में बांटा गया है। 10 सोशल ग्रुप में गरीब, युवा मध्यम वर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल हैं ।वहीं गवर्नेंस को 14 सेक्टर में बांटा गया है । इसमें भारत के अन्य देशों से संबंध, आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा, समृद्ध भारत, ईज आफ लिविंग, विरासत का विकास, गुड गवर्नेंस, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल, सभी सेक्टर्स का विकास, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और पर्यावरण को रखा गया है। जिला अध्यक्ष पवन साहू ने भी संकल्प पत्र को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया
पूरे देश ने इस बात को माना है कि “मोदी की गारंटी” यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी ।भाजपा जो कहती है, उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं, तो उसे भी पूरा करके दिखाती है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए गए जाने वाले संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है। आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी जी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया। उनके शरीर का कण- कण और जीवन का क्षण -क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है। भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियां का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। भाजपा ने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, रेलवे के लिए, संस्कृति के लिए, और भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए, समान नागरिक संहिता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रेस वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page