लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने तैयार की रणनीति

बालोद ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बाला के अदेसानुशार मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव छतीसगढ़ की प्रभारी डॉ पलक वर्मा, जिले के प्रभारी यशीन मेमन, सह प्रभारी सनीर साहु, विधानसभा प्रभारी उदित साहु का आगमन हुआ। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशान्त बाला जी ने कांकेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर जी को भारी बहुमत से जीता कर संसद भेजने का निर्णय लिया।

और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि इस महाकुंभ में बढ़चढ़ कर भाग लें। प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा जी ने कहा कि अब महासंग्राम की शुरुआत हो गई है। हर घर, हर गांव और बूथ स्तर तक अभियान चलाया जाएगा।और अंत में उन्होंने बिरेश ठाकुर जी को भारी बहुमत से जिताने के लिए शपथ दिलवाया गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव शालिनी रामटेके, विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू,भरत देवांगन, अनुभव शर्मा, आदित्य दुबे जिला प्रशासनिक महामंत्री, अंचल साहु, मोहनिश पारकर, परितोष हंसपाल, के . असीश, चंदन ग्वाल, नॉवेल दीप गंजीर, शैलेश मोनू ठाकुर, कुलदीप साहु, अविनाश यादव, गौतम मारकंडे, फैज बक्श, सहितसभी जिले के युवा कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page