A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

जयंती समारोह : तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह में पहुंचे साहू समाज के ग्रामीण संगठन मजबूत कर सामाजिक विषमताएं दूर करें : कुंवरसिंह

देवरीबंगला ।रविवार को देवरीबंगला तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन ग्राम हरदी (ट) में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहलसिंह साहू थे। विधायक कुंवरसिंह निषाद देवरी तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर माता कर्मा की पूजा कर समाज की खुशहाली की कामना की। उन्होंने जयंती महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त शिरोमणि माता कर्मा सेवा, त्याग, भक्ति, समर्पण की देवी हैं। परम् आराध्य मां कर्मा देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है। कर्मा माता की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से हजारों वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है। भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करे। प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहलसिंह साहू ने कहां कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक नियमावली में संशोधन किया गया है। साहू समाज ने सामूहिक आदर्श विवाह की परंपरा को शुरू कर सामाजिक न्याय की पहल की है। कार्यक्रम को प्रदेश के प्रमुख सलाहकार पवन साहू, किशोरीलाल साहू, जितेंद्र साहू, नरेंद्रकुमार हिरवानी, गोपालदास साहू, रमेश सोनवानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अजय साहू, अंजनी साहू, पुष्पा कश्यप, पोषण बनपेला, केजूराम सोनबोईर, राजेश साहू, सरपंच शशिकला ठाकुर, कोदूराम दिल्लीवार, केशव शर्मा, इंदरचंद बाफना सहित पदाधिकारी एवं साहू समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page