तांदुला नहर से पंप लगाकर पानी चोरी करने की कीमत चुकानी पड़ी जान देकर, करंट लगने से किसान की मौत
बालोद/ गुण्डरदेही। जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम बेलौदी भुसरेंगा खार में मंगलवार को तांदूला नहर में एक किसान हेमलाल साहू निवासी बेलौदी की लाश पानी के भीतर मिली। उसके बगल में ही एक मोटर पंप लगा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सनौद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि करंट लगने से किसान की मौत हुई है। यह भी बात सामने आई कि उक्त किसान अपने खेत की फसल बचाने के लिए यहां से मोटर पंप लगाकर पानी चोरी कर रहा था। बिजली विभाग से भी उसने कोई अस्थाई कनेक्शन नहीं लिया था। इस घटना के बाद से आसपास दहशत का माहौल देखने का मिला। तो पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मोटर पंप के बगल में ही किसान की लाश पानी के भीतर मिली थी। उसके हाथ काले पड़ गए थे। इससे भी पता चल रहा था कि करंट लगने से उसकी मौत हुई है। आसपास मौजूद किसानों ने यह बताया कि हो सकता है मोटर पंप में कचरा आने के कारण पाइप साफ करने के इरादे से वह नहर में उतरा होगा और इस बीच उसे करंट लग गया। सिंचाई विभाग द्वारा हाल ही में निस्तारी की समस्या दूर करने के लिए डैम से पानी छोड़ा गया है । स्थानीय संवाददाता रूपचंद जैन ने बताया कि मृतक किसान हेमलाल उम्र 33 वर्ष बेलौदी निवासी जागेशर साहू का पुत्र था। मृतक के शव का पीएम गुरुर अस्पताल में हुआ। अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम तक हुआ। मृतक किसान की एक बेटी और एक बेटा है।
घटना की वीडियो खबर देखने हमारे चैनल पर जाए
हमारे चैनल की अन्य प्रमुख वीडियो खबर देखने दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें