बालोद के जवाहर पारा में जल संकट, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे नागरिक, जानिए पूरा मामला

बालोद।छग सरकार भले ही गांव-गांव और शहर के हर घर में नल द्वारा शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. लोगों को शुद्ध पानी मिलने की बात तो दूर नलों के जरिए एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वार्ड नंबर-07 जवाहर पारा मोहल्ले में लोग पानी के लिए परेशान हैं. जनप्रतिनिधि और नगर परिषद का इस वार्ड की ओर कोई भी ध्यान नहीं है। उक्त वार्ड में नया कनेक्शन दिए 2 वर्ष हो गया लेकिन अब तक तक नलों में पानी की एक बूंद नही आ रही है। जानकारी के अनुसार बालोद नगर के वार्ड 07 जवाहर पारा सहित अन्य वार्डो में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड में जल आवर्धन योजना के तहत नल लगाया गया लेकिन अब तक लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। जल आवर्धन योजना के लिए करोड़ों रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं। उसके बावजूद लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी अगर राहत नहीं मिल सकती है तो ऐसी योजना से क्या मतलब है। बालोद के वार्डो में मोहल्लेवासी पानी की समस्या को लेकर खासे परेशान हैं। आज वार्डो के नलों में केवल 10 -15 मिनट के लिए खुलता है जिससे वार्डवासी मुश्किल से महज चार-पांच बाल्टी पानी भर पा रहे हैं उसमें भी गंदा पानी आ रहा है।जल आवर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन तो है पर पानी नहीं आ रहा है और वह महीनों से बंद पड़ा है। लगातार शिकायतों के बावजूद इस वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सभी मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश स्थानीय प्रसाशन के खिलाफ है।जवाहर पारा वार्ड के लोगो ने ने बताया कि लगभग 2 वर्षो वर्षों से घरों में नल कनेक्शन तो हैं, लेकिन अभी तक उसमें एक बूंद पानी तक नहीं आया है. जबकि हम लोग नगर परिषद कार्यालय में नल के बिल का भुगतान भी समय-समय पर कर रहे हैं. इन लोगों ने जनप्रतिनिधि और नगर परिषद अधिकारियों को सैकड़ों बार आवेदन दिया, लेकिन हालात नहीं सुधरे है।

You cannot copy content of this page