EXCLUSIVE: ढाई साल पहले हुई शादी, ससुराल में फंदे पर लटकी मिली लाश, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

बालोद/ भानुप्रतापपुर। ग्राम कच्चे (भानुप्रतापपुर) में सूवरबोड़ (बालोद जिले) से शादी होकर गई गोदावरी नायक उम्र 25 वर्ष की लाश रविवार को रात करीब 8:30 बजे अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। सोमवार को भानुप्रतापपुर पुलिस द्वारा पीएम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। इस बीच लाश की स्थिति देखकर मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने इसे आत्महत्या न मानते हुए हत्या की आशंका जताई है और भानूप्रतापपुर पुलिस से जांच की मांग की है। मायके पक्ष का कहना है कि लगभग ढाई साल पहले गोदावरी और भरत नायक की शादी हुई है। गोदावरी के पति भारत नायक और उनके ससुर रविवार को सुवरबोड़ में ही एक शोक कार्यक्रम में आए हुए थे। घर पर यानी अपने ससुराल में गोदावरी अपने दोनों ननंद के साथ थी। रात में जब उनके पति और ससुर ग्राम कच्चे अपने घर पहुंचे तो थोड़ी देर बाद मायके वालों को फोन करके बताया गया कि गोदावरी ने आत्महत्या कर ली है। यह सुनकर सब हैरान रह गए। रात में ही मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो पुलिस को भी खबर की जा चुकी थी। लाश को किसी को देखने नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका भी जताई। मृतिका गोदावरी के पिता शोभित राम लाटिया ने कहा की बेटी के नाक और माथे के पास चोट के निशान है तो वही हाथों में भी जगह-जगह खरोच आए हैं। ऐसे में आत्महत्या के बजाय हत्या की आशंका लग रही है। ऐसा अंदेशा है कि किसी ने बेटी की पहले हत्या की फिर उसे फंदे पर लटकाया है। हालांकि भानुप्रतापपुर पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुष्टि होने की बात कही है। इधर मायके पक्ष के लोग इसमें सूक्ष्मता से जांच की मांग कर रहे हैं और जिस वजह से भी बेटी की मौत हुई उसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
वही मृतिका के दोनों ननंद का कहना है कि घटना के वक्त दोनों घर पर नहीं थे । उनकी भाभी यानी गोदावरी घर पर अकेली थी। जब वापस आए तो उनके कमरे में उनकी लाश फंदे पर लटकी मिली।

You cannot copy content of this page