धनोरा दरबार में आज से जल उठेगी आस्था की ज्योति
दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र एवं कुंवार दोनों नवरात्रि में भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति जलवाते है। यहां पर आज 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा के द्वारा विधी विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ पुजा पाठ कर के घटस्थापना करके फिर ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा एवं 13 अप्रेल शनिवार को पंचमी श्रृंगार माता जी का किया जाएगा। 16 अप्रैल शनिवार को महाअष्टमी हवन का कार्यक्रम शाम 4 बजे से एवं कन्या भोज एवं 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से ज्योति विसर्जन शोभायात्रा जो कि दरबार से शुरू होकर बाजार चौक मेन गली भ्रमण करते शितला तालाब पहुंच कर विसर्जन किया जाएगा। हर रोज रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक माता सेवा गुलाब साहू एवं हेमंत तेली के मंडली द्वारा हनुमान प्रकटत्सौव के पावन पर्व इस साल भी बढ़े धुम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। 22 अप्रैल को मानस गान गाढ़ा गाढ़ा जोहार के गायक हिरेश सिन्हा जितेशवरि सिन्हा के द्वारा मानस गान एवं 23 अप्रैल को शाम 4 बजे से भव्य झांकी के एवं जय बजरंग अखाड़ा मंडली के कलाकारों के द्वारा गली भ्रमण शोभा यात्रा का कार्यक्रम होगा। यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।