November 21, 2024

हाथी के हमले से हुई थी महिला की मौत, वन विभाग ने दी 25000 की सहायता राशि, हाल जानने पहुंची जिपं सदस्य मीणा सत्येंद्र भी

बालोद/ गुरुर। बालोद जिले में हाथी के हमले से विगत राखी के दिन 5 वी मौत हो गई थी। जहां मुल्ले में एक हिंसक हाथी ने किसान रामजी को मौत के घाट उतारा था। तो गुरुर ब्लाक के ग्राम सोहतरा में भी एक महिला मोतीन बाई नागवंशी पति स्व श्यामलाल उम्र 65 पर हाथी ने हमला किया था। जिससे महिला की मौत हो गई थी। वन विभाग ने मामले में 25 हजार रुपए की राशि परिजनों को सौंपी। इस दौरान मौजूद जिला पंचायत सदस्य मीणा सत्येंद्र साहू ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों से सतर्क रहें। खेत और जंगल की ओर जाने से बचे। सावधानी बरतें। हाथी को किसी तरह से परेशान ना करें। वरना वे हिंसक हो जाते हैं। इस दौरान मौजूद सत्येंद्र साहू व वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को सावधानी बरतने अपील की।

You cannot copy content of this page