भोइनापार में धूमधाम से मनाई कर्मा जयंती ,,विभिन्न गलियों में निकाली कलश शोभायात्रा

बालोद/ लाटाबोड़ । ग्राम भोइनापार में ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मा जयंती मनाई। कर्मा समुदायिक भवन में माँ कर्मा की पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद साहू परिक्षेत्रीय पदाधिकारी एवं सरपंच लाटाबोड़ ,रुपराम साहू, सह सचिव ,आत्मा राम साहू, न्याय प्रकोष्ट ,विशेष अतिथि भोमराज साहू पूर्व सरपंच ,कुम्भकरण साहू पूर्व अध्यक्ष ,प्रवीण साहू, धर्मेंद्र साहू, डामन लाल साहू, महिला पदाधिकारी में डामिन बाई, शकुन बाई साहू ,मीना बाई साहू,भुनेश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू, पुष्पलता साहू सभी सदस्य मंचासीन थे।मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद साहू ने अपने उद्बोधन में कर्मा मईया जीवन परिचय के बारे मे विस्तार से बताया भगवान कर्मा माता शक्ति का वरदान , अपने जीवन मे संघर्ष करके भगवान ने अपनी जीवन यापन किया जिससे हम सबको उनकी बातो को अनुसरण करना चाहिए। जिसमे बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धुओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम की शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ भक्त माता कर्मा की जयकारे की गुंज सुनाई दी। छोटे छोटे बधो ने राधा कृष्ण की पोषक मे गलियों मे भ्रमण किये। कलश को महिलाओ ने रंग बिरंगे रंगो से सजाया गया था। कार्यक्रम की समापन मे महाप्रसादी खिचड़ी भंडारा का आयोजन कर वितरण की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन साहू समाज के अध्यक्ष थनेश्वर साहू ने की।

You cannot copy content of this page