चूल्हापथरा में हुआ कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन, शामिल हुए जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू

गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम चूल्हापथरा में परिक्षेत्र स्तरीय कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह ग्राम मोखा परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ संरक्षक एवं प्रदेश सलाहकार पवन साहू थे। अध्यक्षता परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गौकरण साहू ने की । आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र की सक्रिय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू भी सम्मिलित हुई। जहां उन्होंने समाज को आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तो वही माता कर्मा की महत्ता के बारे में बखान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष रामदयाल साहू, कोषाध्यक्ष तहसील साहू संघ गुरुर खेदुराम साहू, संरक्षक कौशल साहू ,सेवक राम साहू, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष तोशन लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि ओमकार, पप्पू कांकरिया, भाजयुमो महामंत्री अजेंद्र साहू , आसपास पंचायत के सरपंच सहित अन्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page