बालोद जिले में ट्रक की टक्कर से एक और मौत, मामला डौंडी थाना क्षेत्र का

बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पिच्चेटोला के पास एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई। मृतक के भाई सुनील कुमार तुलावी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई ने बताया मैं ग्राम टेकाढोड़ा चौकी- कच्चे थाना- भानुप्रतापपुर, जिला- कांकेर (छ.ग.) का रहने वाला हुं। हम लोग दो भाई होते हैं, बड़ा भाई अनिल कुमार तुलावी है, मै छोटा हुं। दिनांक 06.04.2024 को बड़ा भाई अनिल कुमार तुलावी मोटर सायकल क्रं. CG 19 BM 8631 से ग्राम टेकाढोड़ा से डौंडी मोबाईल दुकान के लिये निकला था, कि शाम करीबन 04.00 बजे सूचना मिला कि ग्राम पिच्चेटोला मेनरोड में भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर अपने भाई योगेश दर्रो के साथ घटनास्थल ग्राम पिच्चेटोला मेनरोड के पास पहूंचा तो काफी भीड़-भाड़ था, पुछताछ करने पर बताया कि वाहन ट्रक क्रं. CG 08 AU 8912 के चालक द्वारा उतावले एवं लापरवाहीपुर्वक पुसावड़ तरफ से आकर मेनरोड में मोटर सायकल क्रं. CG 19 BM 8631 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। मोटर सायकल चालक को गंभीर चोंट आने से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल डौंडी ले गये हैं, तब मै एवं मेरा भाई योगेश दर्रो के साथ शासकीय अस्पताल डौंडी आकर देखा तो डाक्टर साहब द्वारा मृत होना बताया। भाई अनिल कुमार तुलावी मृत अवस्था में पड़ा था, तब मै अपने परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया हुं। वाहन ट्रक क्रं. CG 08 AU 8912 के चालक द्वारा उतावले एवं लापरवाहीपुर्वक अपने ट्रक को चलाकर मोटर सायकल क्रं. CG 19 BM 8631 के चालक भाई अनिल कुमार तुलावी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हुआ है।

You cannot copy content of this page