सिर्राभांठा में बासंती चैत्र नवरात्रि पर होगा संकीर्तन भजन का आयोजन, 9 दिनों तक चलेगा विविध कार्यक्रम
बालोद। बालोद जिले के ग्राम सिर्राभाठा में बासंती चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में 9 दिनों तक विविध आयोजन होंगे। सिन्हा परिवार सहित समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत महायज्ञ विष्णु सहस्त्रनाम संकीर्तन भजन अमृत कथा का आयोजन होगा।
समाज सेवी राजेश सिन्हा ने बताया स्वर्गीय सुंदरी दाई , स्व सुहागा बाई, स्व भिखारी राम स्व डीहारी राम, स्व शिवनंदन (पिता), स्व ईश्वरी प्रसाद, स्व नकुल राम सिन्हा के स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 9 अप्रैल मंगलवार को ज्योति कलश स्थापना एवं महायज्ञ स्थापना होगी। 10 अप्रैल बुधवार को सत्संग हरिराम संकीर्तन एवं महापुराण होगा। 11 अप्रैल गुरुवार को महापुराण हरि नाम संकीर्तन एवं सत्संग भजन पूजन, 12 अप्रैल शुक्रवार को गायत्री महायज्ञ विष्णु सहस्त्रनाम संकीर्तन भजन , 13 अप्रैल शनिवार को पंचमी पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम महायज्ञ भजन कीर्तन, 14 अप्रैल रविवार को महामृत्युंजय महायज्ञ एवं भजन कीर्तन, 15 अप्रैल सोमवार को महायज्ञ हरि नाम संकीर्तन, 16 अप्रैल मंगलवार को अष्टमी पूजन एवं हवन महायज्ञ, 17 अप्रैल बुधवार को नौ कन्या पूजन एवं राम जन्म उत्सव भजन कीर्तन का आयोजन होगा। पुरोहित चोवाराम तिवारी, परायणकर्ता श्री रामदास जी होंगे।
नवरात्रि के पहले दिन होगी बर्तन बैंक की स्थापना
राजेश सिन्हा ने बताया आयोजन के दौरान प्रथम दिन ही बर्तन बैंक की स्थापना होगी। बर्तन बैंक में 5000 थाली और 5000 गिलास उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति ,आजू-बाजू गांव वाले भी निशुल्क उपयोग के लिए ले जा सकते हैं। वहां पर और आवश्यकता सामान भी रहेगा इसके लिए बर्तन बैंक का स्थापना 9 तारीख को होगा और उद्घाटन में उसी दिन होगा। बर्तन बैंक स्थापित करने का उद्देश्य बालोद जिले को डिस्पोजल मुक्त बनाना है ताकि प्लास्टिक के चीजों से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
योग शिविर 12 से 14 अप्रैल तक
12 से 14 अप्रैल तक आयोजन स्थल पर योग शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग शिक्षक पंचू राम साहू (जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक पतंजलि योग समिति राजनांदगांव), मुकेश आरदा (जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक भारत स्वाभिमान न्यास बालोद), तामेश्वर प्रसाद साहू अपनी सेवा देंगे। योग शिविर सुबह 7 होगी । शाम को प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा का आयोजन होगा। महायज्ञ सुबह 10:00 से 12:00 बजे , महा पूजा का समय सुबह 7 बजे, शाम को 7:00 बजे और परायण 5 से 6 बजे तक होगा। डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी नवरात्रि के दौरान होगा। साथ ही गांव के सैनिक, पुलिस जवान के माता-पिता का सम्मान दिवस भी मनाया जाएगा। पहले दिन जय भैरव नंद बाबा जय मंडली और जय मां शीतला समिति का सम्मान होगा। दूसरे दिन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा ।रामनवमी के दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। पूरे 9 दिनों तक महाप्रसादी भंडारा का आयोजन रखा गया है। सुबह प्रातः 7:00 बजे महा आरती, 7 से 8 बजे योगा, 10:00 बजे से 12:00 बजे महायज्ञ, 12 से 2:00 बजे भोजन और 3:00 से 5:00 हरि नाम संकीर्तन अमृत धारा होगा।