विधायक रिकेश सेन के “महंत का नहीं बनाएंगे हजामत” वाले बयान का बालोद सेन समाज ने भी नहीं किया समर्थन, कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है समाज को बीच में नहीं लाना चाहिए,,,,
बालोद। जुंगेरा बंजारी धाम प्रांगण में ब्लॉक सेन समाज बालोद का वार्षिक अधिवेशन रखा गया था ।जिसमे अधिवेशन के प्रारंभ श्री सेनजी महाराज जी की पूजा अर्चना का प्रारंभ किया गया, बैठक में सभापति के रूप में पूरनलाल कौशिक को मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कौशिक द्वारा किया गया । बैठक में सर्वप्रथम आगामी 14 मई को गुंडरदेही में होने वाले सेन जयंती के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।सभी से शत प्रतिशत उपस्तिथि देने का लक्ष्य रखा गया। वहीं कुछ दिनों पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा मीडिया के माध्यम से चरण दास महंत का दाढ़ी कटिंग नहीं बनाने का ऐलान किया गया। इस पर समाज ने समर्थन देने से मना किया। सभी ने कहा यह उनका व्यक्तिगत बयान है, यह कोई सामाजिक घोषणा नहीं है। कोई भी व्यक्ति समाज को विश्वास में लिए बिना ही या कोई भी निर्णय अपने मन से नहीं ले सकता। जिसका प्रदेश सेन समाज द्वारा पूर्व में खंडन किया गया है और इसी संबंध में ब्लॉक अधिवेशन में भी बालोद ब्लाक सेन समाज द्वारा भी रिकेश सेन जी के बयान का खंडन/ विरोध किया गया। इसमें किसी भी प्रकार का सामाजिक सरोकार नहीं है ,यह उनका एक राजनीतिक बयान हो सकता है जिससे सेन समाज का कोई लेना-देना नहीं है और अंत में वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कौशिक, पूरन कौशिक,द्वारिका शांडिल्य विनोद कौशिक ढालेश्वर भारद्वाज विक्की भारद्वाज दीपक कौशिक भीमु कौशिक उमेश सेन बल्ला भारद्वाज, नारद सेन गोविंदा सेन भीषम सेन गजराज सेन, सेतु शांडिल संतोष सेन तीजू कौशिक ,नारायण सेन,मुकेश एवं सभी ब्लॉक एवम इकाई पदाधिकारी गण और समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे। अंत में सभा समाप्ति के पहले सदस्यों की गरिमामयी उपस्तिथि एवं शांति पूर्ण बैठक सम्पन्न कराने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद , आभार युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विक्की भारद्वाज द्वारा किया गया। वहीं नये ब्लाक प्रचार सचिव के रूप में टेमेश्वर ,सोनू कौशिक कुन्दरूपारा बालोद को नियुक्त किया गया।
प्रांत अध्यक्ष पुनीत राम सेन भी कर चुके रीकेश के बयान का खण्डन
सर्व सेन समाज के प्रांत अध्यक्ष पुनीत राम सेन ने भी कहा है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिला कि विधायक रिकेश सेन द्वारा ये कहा गया कि प्रदेश के नाई नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाल तथा दाढ़ी नहीं काटेंगे। सामाजिक जनों ये बयान पुरी तरह से अनुचित है। छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज इस बयान तथा राजनीति से इत्तफ़ाक़ नहीं रखता और ना ही ऐसे बयान के पहले समाज को विश्वास में लिया गया है। छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज सभी पार्टी के प्रति आदर और सम्मान रखता है । इसलिए पार्टियो के राजनीति लड़ाई में समाज के नाम से कोई भी घोषणा करने के लिए कोई भी व्यक्ति या विधायक अधिकृत नही है। हमारे समाज में सामूहिक निर्णय लिए जाते है अतः इस बयान को सर्व सेन का बयान नही माना जाये ।ये बयान विधायक रिकेश सेन का व्यक्तिगत बयान है।