जुंगेरा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस

बालोद। जुंगेरा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

जिला अध्यक्ष पवन साहू व पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार द्वारा भारत माता,पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र में फुल माला व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा कर ध्वजारोहण किया गया।

इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में महामंत्री राकेश छोटू यादव , जिला मंत्री शरद ठाकुर, अंबिका यादव, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के अजय साहू ,गंगाधर सोनबरसा, गुड्डू सोनबरसा, मनीष सोनबरसा, कल्याण साहू,बाल सिंह साहू,जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, सहित पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा की स्थापना कैसे हुई?

श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से बीजेपी का जन्म हुआ था। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई।

You cannot copy content of this page