अर्जुंदा पुलिस की कार्रवाई: सलोनी में बरगद के नीचे जुआ खेलते तीन जिले के 7 जुआरी धराए, 22 हजार नकदी, तीन बाइक बरामद

बालोद । अर्जुंदा पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ा है। जो बालोद सहित दुर्ग और राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं। पकडे गये आरोपियों के खिलाफ धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही कर उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 22,500 रू0 व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा लोकसभा चुनाव व कानून/सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में ग्राम सलोनी बरगद पेड के पास तांदुला नदी के किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे कुल 07 आरोपियों को पकडा गया। मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सलोनी बरगद पेड के पास तांदुला नदी के किनारे पर कुछ जुआडियान रूपये पैंसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीक पर थाना अर्जुन्दा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेन्द्र साहु आर0 429, भुपत दास मानिकपुरी आर0 589, तेजराम साहु आर0 178, दमन वर्मा आर0 313 भालेश्वर देवांगन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

ये हैं आरोपीगण

  1. सनत साहु पिता सुखदेव साहु उम्र 23 साल साकिन कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग
  2. शत्रुघन मिरचे पिता नरेश उम्र 23 साल साकिन कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग
  3. कुशल साहु पिता स्व0 त्रिलोचन साहु उम्र 28 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव
  4. पंकज साहु पिता कोमल साहु उम्र 23 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव
  5. धनेश्वर निषाद पिता अलन निषाद उम्र 21 साल साकिन ग्राम सलोनी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
  6. मोहम्मद अकरम पिता करीम खान उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 14 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 07. भुपेश साहु पिता रामचरण साहु उम्र 41 साल साकिन चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ0ग0

You cannot copy content of this page