हर्ष कुमार साहू का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद के लिए
बालोद। सेंट कबीर पब्लिक स्कूल बालोद के कक्षा 5 वी के छात्र हर्ष कुमार साहू निवासी बोरी (लाटाबोड़) का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद के लिए हुआ।
हर्ष बचपन से ही मेधावी छात्र हैं। हर्ष के बहन कु. अलीशा साहू भी जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली की कक्षा 7 वी की छात्रा हैं। हर्ष के पिता श्री होमन लाल साहू कन्नेवाड़ा में भौतिकी विषय के शिक्षक है। व माता श्रीमती तारिणी साहू हीरापुर में पंचायत सचिव है। उनके इस चयन पर उनके परिवार, गुरुजन व गांव वालो ने बधाई और शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।