मनौद में कर्मा जयंती एवं मानस सम्मेलन 5 अप्रैल को
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम मनौद में कर्मा जयंती और मानस सम्मेलन का आयोजन 5 अप्रैल शुक्रवार को किया गया है। जिसके सुबह 11:00 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ सलाहकार छत्तीसगढ़ पवन साहू होंगे। अध्यक्षता साहू संघ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू करेंगे। विशेष अतिथि प्रेम साहू, छगन साहू, त्रिलोचन साहू, बलदेव सिंह ठाकुर, आत्माराम यादव योगेंद्र कुमार ठाकुर खेमलता साहू होंगे। इसी तरह समापन के मुख्य अतिथि शाम 6:00 बजे जिला पंचायत प्रतिनिधि सत्तू राम साहू होंगे। अध्यक्षता मूलचंद साहू करेंगे। विशेष अतिथि नारद सिन्हा, गिरधर साहू, राजेंद्र साहू, कृष्ण सिंह राजपूत, हरि साटिया होंगे। कार्यक्रम के बारे में ग्रामीण लेखराम साहू ने बताया कि सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा निकलेगी। 11:00 बजे कर्मा महा आरती होगी । दोपहर 12 बजे से तुलसी मानस मंडली ग्राम मनौद की प्रस्तुति होगी। इसके बाद सच्चिदानंद ज्योति बालिका मानस मंडली गारका भीम कन्हार लोहारा ,अनुराग मानस परिवार गुरुर आदि की प्रस्तुति होगी। शाम 6:00 बजे रामायण आरती होगी और महाप्रसादी भोज भंडार का आयोजन भी किया गया है। आयोजन में समस्त साहू समाज और ग्राम वासी तैयारी में जुटे हुए हैं।