गोंडवाना गोंड महासभा परिक्षेत्र रेंहची का हुआ “वार्षिक अधिवेशन”

गुण्डरदेही। गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रेंहची में गोंडवाना गोंड महासभा परिक्षेत्र रेंहची द्वारा आयोजित

“वार्षिक अधिवेशन” में शामिल होकर आदिवासी समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की। सभा को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि कहा कि गोंड समाज के वीर योद्धाओं ने आजादी के आंदोलन के 28 वर्ष पहले ही आजादी की लड़ाई शुरू कर दी थी। गोंड समाज के योगदान को कोई नहीं भुला सकता। समाज के लड़कियों को शिक्षित करना आवश्यक है। जो समाज शिक्षित होता है वह आगे बढ़ता है। गोंड आदिवासी समाज के कार्यक्रम से सभ्यता, संस्कृति का बोध होता है।

आदिवासी समाज के लोग स्वभाव से सरल व सहज होते है।गोंड आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाला समाज है।
इस अवसर पर प्रेमलाल कुंजाम जिला अध्यक्ष गोड़ महासभा बालोद,मनोज मरकाम ,कोमल सिंह ,गैंदलाल खुरश्याम ,सेवंत मंडावी ,महावीर मंडावी , गजेंद्र तितराम ,कोमल सिंह मंडावी ,बल्दूराम कतलाम ,मुरली प्रसाद, टिकेंद्र कोर्राम सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page