पवित्र माह रमज़ान में रोजदारों की इबादत जारी , बड़ी संख्या में समाज के लोग हो रहे शामिल

बालोद:– जामा मस्जिद बालोद में पवित्र रमज़ान के महीने में रोजदारों की इबादत जारी है
आज रमज़ान महीने के 20वे रोजे में बच्चे बुढ़े जवान सभी उम्र के रोजदार रोजा खोलने के साथ ही अपनी इबादतों में मशगूल है अफ्तारी और विशेष नमाज़ तरावीह में बडी तादाद में लोगो का हुजूम देखते ही बनता है विभिन्न संस्थाएं और फेडरेशन के जानिब से रोजदारों के लिए अफ्तार का इंतज़ाम किया जा रहा है ईमाम शकील रज़ा साहब की नूरानी तकरीर जिसने उन्होने रोजदारों को कहा की ये महीना अल्लाह पाक ने मुसलमानों को ख़ास तोहफ़े में दिया है इस महीने की इबादत का 70 गुना ज्यादा दुसरे महीने के मुक़ाबले मिलता है ये त्याग , तपस्या और अपने इंद्रियों को वश में करने के महीना है रोजा सिर्फ भूखे रहने को नही कहा जाता रमज़ान हमें गरीबों की भूख का एहसास दिलाता है ये मोहोब्बत और भाई चारे को बढ़ाने वाला मुबारक महीना है इस महीने की एक ख़ास रात शब–ए–कद्र है जो 26 रोजे की रात आएंगी जिसमें तमाम मुसलमानों को रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करने का मशवरा दिया ईमाम साहब ने कहा है कि इस महीने में हेसियतदार लोग अपना फित्रा और जकात वक्त रहते गरीबों को तकसीम करे ताकी गरीब भी ईद को खुशी और इबादतों में शामिल हो सके पांच वक्त की नमाज और रोजा खोलने के वक्त का नज़ारा देखते ही बनता है जिसने हर उम्र के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।