रिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

राजनांदगाव। राज्य स्तरीय संस्था रिया वेलफेयर सोसायटी खैरागढ़ के तत्वाधान में आज राजनांदगांव जिले के लाल बहादुर नगर, पाथरी के सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें संस्था के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें सभी विद्यार्थी गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । कार्यशाला के शुरुआत में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सुंदर कविता पाठ किया गया । संस्था के द्वारा कक्षा नर्सरी से पहली कक्षा के बच्चों को सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछ कर उनके बौद्धिक ज्ञान का परिचय लिया गया जिसका बच्चों ने बहुत ही सटीक शब्दों में जवाब दिया, सही जवाब देने वाले बच्चों को संस्था के द्वारा पहाड़ा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया । संस्था के सदस्य अभय यदु ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर बच्चों में जागरूकता का संदेश देते हुए सभी से पौधरोपण करने की अपील की गई । अध्यक्ष राहुल यादव ने संस्था के उद्देश्य एवं आगामी कार्य योजना से बच्चों अवगत कराते हुए भविष्य में इसी तरह और भी अनेक कार्यक्रम उनके बीच उनके सर्वांगीण विकास को लेकर करने की बात कही गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ढालचंद यादव जी ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए संस्था के द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर की जा रही इस पहल को सराहा गया एवं संस्था को आने वाले समय में इसी तरह विद्यालय प्रबंधन के सहयोग रहने की बात कही गई । इस दौरान रिया वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक राहुल यादव, सचिव वैभव यादव, कोषाध्यक्ष दीपेश यादव, सदस्य अभय यदु, तोरण पटेल एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन का अहम योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page