मनरेगा मजदूरों ने लिया शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ, हथौद में जागरूकता की पहल
बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम हथौद में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मनरेगा मजदूरों को उपसरपंच मनोज कुमार साहू ने शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद के निर्देशन एवं समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक बालोद लेख राम साहू के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर उपसरपंच मनोज कुमार साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भजन साहू, थान सिंह साहू, पुणेश ठाकुर, श्रवण देवांगन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। बता दे कि सहायक परियोजना समन्वयक लेख राम साहू द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने स्लोगन और गीत की भी रचना की है।
जो पिछले विधानसभा चुनाव में भी काफी चर्चित रहे हैं। इस खबर में हम उनकी रचना और गीत को भी शामिल कर रहे हैं ताकि आम जनता आने वाले चुनाव को लेकर मतदान के प्रति सजग हो ।
गीत नंबर 1
1️⃣मनखे मनखे एक समान।
मतदान करके काम करबो महान।।
2️⃣ भारत माता अतीक सकती दे इंहा के हर इंसान ल।
एको झन, झन भुलाय, करे बर मतदान ल।।
3️⃣ भारत देश का यह है आह्वान।
हर मतदाता को करना है मतदान।
4️⃣ हम सब मिलकर अलख जगाबो।
पूरा पूरा मतदान कराबों।।
5️⃣हर घर म मतदान तिहार मनाबो।
हर मतदाता ला जागरूक बनाबो।।
6️⃣ जवान हो या सियान।
सब्बोझन ल करना हे मतदान।।
7️⃣ जुरमिल के करबो मतदान।
छत्तीसगढ़ ला बनाबो महान।।
8️⃣ भारत देश के एही हे कहना।
सब्बो झन ला मतदान हे करना।
9️⃣बालोद जिले की यह है अभियान।
हर मतदाता ला कराना है मतदान।
1️⃣0️⃣ बालोद जिला की एक ही पहचान।
जागरूक मतदाता है, इसकी शान
1️⃣1️⃣ हे छत्तीसगढ़ के महान जनों,
छत्तीसगढ़ के विकास के खातिर, अपना मत का मतदान करो।।
1⃣2️⃣ई. वी. एम. से देबो वोट।
नई लेवन कोनो से दारू, कपड़ा अऊ नोट।
1️⃣3️⃣तरी हरि नाना मोर नानारी नाना हो।
चुनाव तिहार ल मनाबो अपन गांव म।।
वोटिंग मशीन ल अपन हाथ म दबाबोन दीदी।
अंगरी म लगाबों, सिहाही के निशान ल।
गीत नंबर 2
1️⃣ बालोद जिला के एके पहचान,
26 अप्रैल को कराबोन शतप्रतिशत मतदान।
2️⃣बालोद जिला ने यह ठाना है,
26 अप्रैल को सब्बो झन ला बोट डारेबर जाना हे।
3️⃣हम सब मिल के अलख जगाबोन, 26 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान कराबोन।
4️⃣लोकतंत्र के तिहार मा देबोन योगदान, 26अप्रैल के करे ला जाबोन मतदान।
5️⃣नर हो नारी,26 अप्रैल के मतदान करे के सबके जिम्मेदारी।
6️⃣ सुनव सियान सुनव किसान, 26 अप्रैल के करबो मतदान।
7️⃣ सुनले मनटोरा अऊ समारू के दाई, 26 अप्रैल के बोट डारे के तिहार आई।।
8️⃣ तोर गठरी ला बांध ले दाई,
अब आगे हे मतदान तिहार ह माई
26अप्रैल के बोट डारे बर जाना हे दाई।
9️⃣ अपना वोट अपना अभिमान,26 अप्रैल को करना है मतदान।
1️⃣0️⃣अपना-अपना फर्ज निभाना हे,26 अप्रैल को मतदान करेबर जाना हे।
1️⃣1️⃣ राष्ट्र निर्माण सबके जवाबदारी हे,26 अप्रैल को बोट डारे के सबके जिम्मेदारी हे।
1️⃣2️⃣ हम सब भारत माता के हैं संतान, 26अप्रैल को राष्ट्र उत्थान के खातिर करना है मतदान।
1️⃣3️⃣ दीदी भैया के एकही गोट,26अप्रैल को डालना हे सबला वोट।
1️⃣4️⃣आना जाना लगे हे संसार मा,26अप्रैल को जाना है मतदान मा।
1️⃣5️⃣ भारत माता का कर्ज चुकाना है,26अप्रैल को मतदान करने सबको जाना है।
गीत नंबर 3
डोरी मतदान के, बंधे लोकतंत्र के चोला ले, मत हमर हे हक हमर हे।
मतदान तिहार के बेरा हे, मतदान करेबर जाना तोला मोला हे।।
जात पात के नई हे चिन्हारी, सब्बो मतदाता बर खुले हे मतदान केन्द्र के दुआरी।
मतदाता के लगन के ये डोला ये, मतदान करेबर जाना तोला मोला हे।।