नीको माइनिंग कंपनी गिधाली के खिलाफ उपसरपंच टिकेंद्र साहू ने खोला मोर्चा, लगाया नियम विरुद्ध बोर और अवैध कब्जा करने का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर 12 गांव के लोग कर रहे आंदोलन की तैयारी
बालोद/ डौंडी लोहारा। डौंडीलोहारा से दल्ली राजहरा मार्ग पर स्थित ग्राम गिधाली में एक प्राइवेट कंपनी नीको माइनिंग संचालित हो रही है। जिसके खिलाफ यही के उप सरपंच और भाजपा मंडल महामंत्री टिकेंद्र कुमार साहू ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कंपनी संचालन में नियम विरुद्ध कृत्य करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत की है। ताजा मामला यहां अवैध तरीके से उद्योग नियमों को दरकिनार कर बोर खनन करने और भूचाल स्त्रोत का अनियमित दोहन करने को लेकर शिकायत हुई है। टिकेंद्र कुमार साहू उप सरपंच ने कहा कि अगर जो भी अनियमितता इस कंपनी द्वारा बरती जा रही है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में 12 गांव के ग्रामीण मिलकर इस मुद्दे पर आंदोलन छेड़ सकते हैं। इस संबंध में विगत दिनों बैठक भी हुई है।
क्या है मामला
शिकायत पत्र अनुसार नीको माईनिंग कंपनी साल से स्थापित है और संचालित हो रहा है। जो कि इतने वर्षों मे आज तक अपनी स्वयं के उद्योग चलाने हेतु पानी की व्यवस्था नही किया गया है और इसके पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया था जिसमें केशला नाला का उल्लेख किया गया था। मगर नाला में पानी नही रहता और ग्राम पंचायत गिधाली के बिना अनुमति के निक्को माईनिंग कंपनी के द्वारा दर्जनों उच्च गहराई बोर खनन किया गया है। और उच्च बोर मशीन लगाकर रात दिन 24 घंटे भु-जल श्रोत का दोहन किया जा रहा है और पूर्व में आसपास के किसानों के बोर से भी पानी लिया जाता है जो कि औद्योगिक नियम के अनुसार सही नही है एवं आनेवाले समय में कृषि कार्य एवं पेय जल की विकराल समस्या उत्पन्न करता है। अतः निक्को माईनिंग कंपनी गिधाली में चल रहा भू-जल श्रोत के दोहन को तुरंत रोक लगाया जाए और कंपनी पर उचित कार्यवाही किया जाए।
अवैध कब्जा किए जाने का भी आरोप
आवेदक टिकेन्द्र कुमार साहू महामंत्री भा.ज.पा. मंडल डौण्डी उप सरपंच आम पंचायत गिधाली ने कहा कि शासकीय भूमि खसरा नं. 32, 34, 48, 57 को अवैध कब्जा किए कंपनी पर कार्यवाही की जाए । कंपनी द्वारा खसरा नं. 32,34,48,57 रकबा क्रमशः 11.29, 1.11, 1.36, 0.81 हे. कुल ख.न.04 कुल रकबा 14.57 हे. शासकीय भुमि को अवैध कब्जा कर अपने निजी हित में उपयोग किया जा रहा है। उक्त खसरा पशु चराई हेतु ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित रखा गया था। कब्जा होने के कारण पशु चराई की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इसलिए नीको माईनिंग कंपनी के द्वारा किया गया अवैध कब्जा को हटाकर ग्रामीणों को प्रदान किया जाए।