छात्र त्रयंबकेश्वर कोलियारे एवं छात्रा कुमारी डिंपल भेड़िया का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

बालोद। बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड डौंडी के सुदूर वनांचल ग्राम भैंसबोड़ के शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़़ में अध्यनरत छात्र त्रयंबकेश्वर कोलियारे एवं छात्रा कुमारी डिंपल भेड़िया का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। चयनित बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख एस.आर.बंजारे,संकुल प्राचार्य आर.एस.रायपुरिया, संकुल समन्वयक पी.आर.पाटिल, शिक्षक एस.आर.निषाद, एस.के.चौरके, श्रीमती बी.खरे, श्रीमती के.कुंजाम, सरपंच चित्रकांत ठाकुर एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी शाला परिवार एवं समस्त ग्रामवासी में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा।

You cannot copy content of this page