बालोद उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र के विभिन्न क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
बालोद ।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बालोद उपकेन्द्र से निकलने वाली फीडरों की विद्युत आपूर्ति 23 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बालोद 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बालोद से निकलने वाली 11 केव्ही बघमरा, जुंगेरा एवं पाररास फीडर में दो स्थानों पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का कार्य किया जाना है। इसके अंतर्गत 11 के.व्ही. पाररास फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शिकारी पारा कुंदरू पारा, मधु चैक रामदेव चैक, सदर रोड, बूढापारा कालोनी, कचहरी चैक एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह 11 के.व्ही. बघमरा-जुंगेरा फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कुंदरूपारा, बुधवारी बाजार, रेल्वे कालोनी, गणपतिनगर, शिक्षक नगर, संजयनगर, पाररास एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।