संकुल केंद्र कनेरी, विकासखंड गुरूर में हुआ शिक्षक पालक मेगा बैठक पीटीएम का आयोजन

गुरुर। संकुल केंद्र कनेरी, विकासखंड गुरूर में शिक्षक पालक मेगा बैठक पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केंद्र कनेरी के सात प्राथमिक शाला, दो माध्यमिक शाला एक हायर सेकंडरी स्कूल के पालकगण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता की पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ इस मेगा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच दिनेश्वरी सिन्हा जी, अध्यक्षता भागवत राम ठाकुर जी संकुल प्रभारी, विशेष अतिथि के रूप में रेणुका गजेंद्र जी, जनार्दन सिन्हा जी, डोमार सिंह साहू जी, राम गुलाल साहू जी, चिंताराम साहू जी, जयंती सिन्हा जी प्रीतमा साहू जी रहे।
स्वागत उद्बोधन करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक कृष्ण कुमार साहू ने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना, बच्चों के प्रगति से अवगत कराना, बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालको के साथ समन्वय साधते हुए सयुंक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करना बताया।
तत्पश्चात मेगा बैठक के 12 बिंदुओं पर संकुल के शिक्षकों के द्वारा बारी-बारी से पालकों के साथ चर्चा की गई एवं शासन के विभिन्न योजनाओं को बताया गया।
उपस्थित अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वयं के प्रति ईमानदार रहे हैं और अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें और उन्हें पर्याप्त समय देने के साथ-साथ दोस्ताना व्यवहार भी रखें जिससे बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव गढी़ जा सके।
कार्यक्रम में एससीईआरटी से डॉक्टर जया भारती चन्द्राकर जी, डीएमसी अनुराग त्रिवेदी जी शालिनी गवेल जी जिला प्रबंधक खाद्य नागरिक आपूर्ति बालोद, बीआरसीसी चन्द्रभान निर्मलकर जी का आगमन हुआ।
उपस्थित अधिकारीयों ने कहा बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षक के साथ साथ पालक तथा समुदाय को महत्वपूर्ण कड़ी बताया साथ ही नई शिक्षा नीति, व्यवसायिक कौशल विकास, अंगना म शिक्षा की जानकारी दी गई।
उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं पालकों द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया एवं सुझाव भी दिया गया। संकुल के शिक्षकों द्वारा आंशिक न्यौता भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में संकुल शैक्षिक समन्वयक कृष्ण कुमार साहू के द्वारा उल्लास नवभारत का शपथ दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला माध्यमिक शालाओं के सभी प्रधान पाठक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page