डौंडीलोहारा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि बने गोपी नारायण साहू

बालोद/ डौंडीलोहारा। ऊर्जावान सक्रिय युवा जनप्रिय नेता गोपी साहू को नगर पंचायत डौंडीलोहारा में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जिससे कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है। विधायक अनिला भेड़िया ने बालोद जिले के कलेक्टर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा को गोपी साहू को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने अनुशंसा पत्र आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र जारी कर दिया है। कहा है कि नगर पंचायत का दायित्व मेरे विधायक प्रतिनिधि के रूप में गोपी साहू संभालेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक अनिला भेड़िया द्वारा गोपी नारायण साहू को नगर पंचायत डौंडीलोहारा का विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गोपी साहू ने विधायक अनिला भेड़िया का दिल से आभार व्यक्त करते हुए विधायक निवास पहुंचकर उनका अभिनंदन स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश, जिला ,ब्लॉक, कांग्रेस के पदाधिकारी, दुलीचंद गोयल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ,तुकाराम साहू , अनिल लोढ़ा , जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पूर्व अध्यक्ष हलधर साहू, जिला महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका दल्ली राजहरा रतिराम कोसमा ,जिला पंचायत सदस्य राजाराम तारम, विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत डौंडीलोहारा ,गोविंद चंद्राकर , पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज बालोद रवि प्रकाश यादव, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, युवा नेता जतिनभेडिया, चुकेश साहू ने गोपी नारायण साहू को विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत डौंडीलोहारा बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारीयों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गोपी साहू ने नगर पंचायत डौंडीलोहारा विधायक प्रतिनिधि के दायित्व और जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए विधायक अनिला भेड़िया से आशीर्वाद लेते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके सभी निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत डौंडीलोहारा, नगर वासियों , आम जनता के समस्याओं के समाधान के लिए नगर पंचायत में आपके आवाज को बुलंद करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। जनहित के सभी मुद्दों को प्रमुखता से नगर पंचायत अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष रखते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए नगर विकास में विशेष भागीदारी निभाऊंगा। साथ ही साथ नगर पंचायत डौंडीलोहारा में विधायक अनिला भेड़िया और पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के अगुवाई में प्रस्तावित , अनुशंसित , स्वीकृत सभी विकास निर्माण कार्य जैसे अधोसंरचना, 15 वे फाइनेंस ,मरम्मत संधारण, 2.0 अमृत मिशन खरखरा जलाशय पेयजल कार्य पाइपलाइन विस्तारीकरण ,ट्यूबलर पोल, सीसी रोड,नाली निर्माण ,आंगनवाड़ी भवन, सामाजिक भवनो जो कि पूर्व कार्यकाल में स्वीकृत हुआ है उसे धरातल पर विकास कार्य के रूप में कराने का भरोसा दिलाते हुए समय-समय पर नगर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों का कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षदों और संगठन के साथियों के साथ निरीक्षण कर पूरा करवाने के लिए विधायक को आश्वस्त किए। गोपी नारायण साहू के नगर पंचायत डौंडीलोहारा में विधायक प्रतिनिधि बनने पर कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी ने अपनी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनिल लोढ़ा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ,लोकेश्वरी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत, दिनेश लोढ़ा, विद्या शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष ,विकास जैन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, प्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष जन भागीदारी समिति एकलव्य महाविद्यालय वर्तमान में निर्वाचित जनप्रतिनिधि नगर पंचायत के राकेश सांखला, पार्षद किशोर दीवान, पार्षद राजेंद्र निषाद पार्षद, जुगरु बघेल पार्षद , पूर्व पार्षद अनीता साहू, झुमुक लाल कोषमा, अशोक चनाप , कमलेश सिंह टाक, युवा नेता गुलाब भंसाली, फरीद सिद्दीकी, युवा नेता डोमेन्द्र साहसी, तिलोक सोनी, वीरेंद्र पाल, संजय निषाद, मोहित निषाद, अनोज कोमा, प्रेम पटेल, जूही सोनी, ममता साहसी, रुक्मणी मालेकर, विमला ठाकुर, उतपला कोसमा ,छबीला पटेल , मंजू यादव, सरोज पटेल सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपी नारायण साहू को विधायक प्रतिनिधि बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।