ग्रामीण साहू समाज सुरडोंगर में युवा प्रकोष्ट का हुआ गठन

बालोद। ग्रामीण साहू समाज के युवाओं की बैठक हुई। जिसमे समाज के सभी युवा साथियों की उपस्थिति रही और सभी युवा भाईयों के द्वारा डोमेंद्र साहू को अध्यक्ष, महेश दास सोनबरसा उपाध्यक्ष, नोमेंद्र साहू सचिव, टुमन साहू – सह सचिव, राजू राम साहू कोषाध्यक्ष और ताम्रध्वज साहू को मीडिया प्रभारी सर्व सम्मति से बनाया गया। बैठक में शिवदयाल सार्वा (सचिव ग्रामीण साहू समाज एवं जिला युवा प्रकोष्ट सदस्य) और ताम्रध्वज साहू (साहू समाज जिला युवा प्रकोष्ट सदस्य) उपस्थित रहे। सभी नव निर्वाचित ग्रामीण युवा प्रकोष्ट साहू समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी गई।