महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के गृह विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विनीता वैष्णव, मास्टर ट्रेनर, छत्तीसगढ़ शैक्षणिक अनुसंधान एवं समाज कल्याण भिलाई, तृप्ति खनंग, सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान, घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग तथा अर्जुन्दा महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने साबुन निर्माण, कढ़ाई-कला तथा बेस्ट फ्रॉम वेस्ट में विभिन्न उपयोगी वस्तुओं जैसे फोम से चिड़िया, खिलौने, फूल, ग्रीटिंग कार्ड, नारियल के खोपरे से गमला आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीता वैष्णव ने बताया कि बालोद क्षेत्र में सबसे पहले साबुन निर्माण का प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके द्वारा दिया गया था तथा ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे। गृह विज्ञान प्राध्यापिका तृप्ति खनंग ने कहा कि घर में बेकार पड़ी वस्तुओं से आकर्षक वस्तुओं को बनाकर व उनका विक्रय कर छात्र-छात्राएं आर्थिक स्थिति सुधार सकती हैं। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं तथा विद्यार्थियों में नई-नई चीजों को सिखाने तथा साबुन निर्माण के प्रशिक्षण से व्यवसाय तथा मार्केटिंग के गुण विकसित होंगे, उनमे संकोच खत्म होंगे तथा वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस अवसर पर दीपिका कवंर, डॉ दीपिका, डॉ प्रभा यादव, डॉ राजकुमारी गजपाल, मनोज साहू, डॉ कुसुम देवांगन, किरण सिन्हा, कुंती, गुलशन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।