दल्लीराजहरा में हुआ “आओ ब्रह्मांड को जाने” कार्यक्रम का विशेष आयोजन
बालोद। दल्लीराजहरा के जागरूक और उत्सुक बंगाली समाज के तरफ से श्रीमती शिल्पी राय , मुनमुन सिन्हा ,श्री गगन पड्डया तथा
बंगाली समिति एवं कालीबाड़ी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के पहल पर पहली बार
दल्लीराजहरा के बंगाली क्लब में “आओ ब्रह्मांड को जाने” शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका प्रस्तुतीकरण राज्यपाल पुरुस्कृत श्री बी. एन .योगी व्याख्याता (भौतिकी) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात श्रीमती पूरोबी वर्मा के स्वागत उद्बोधन उपरांत इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता श्री बी. एन. योगी जी का पुष्पाभिनंदन कर शाल तथा श्रीफल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पहले प्रोजेक्टर से प्रेजेंटेशन के अंतर्गत ब्रह्मांड में हम कहां ,आकाशगंगा में सूर्य की
स्थिति ,सूर्य हमारे लिए क्यों आवश्यक है ,सौरमंडल में विभिन्न ग्रहों की भूमिका, ऋतु परिवर्तन, हिंदी कैलेंडर के महीनों के नाम तथा उनसे संबंधित नक्षत्रों की जानकारी ,चंद्र ग्रहण एवं सूर्य ग्रहण कैसे घटित होता है, का रोल प्ले द्वारा प्रदर्शन करते हुए उससे संबंधित पौराणिक कथा समाज में प्रचलित अंधविश्वास का चर्चा करते हुए उनके वैज्ञानिक कारणों से परिचित कराया गया तथा यह भी बताया गया कि प्रत्येक माह ग्रहण क्यों नहीं होता है। बाद में मोटराइज्ड टेलिस्कोप से बृहस्पति और उसके चार गैलीलियन मून, सप्तमी का चांद और उसके क्रेटर ,विभिन्न मानव चंद्र मिशन के स्पॉट, ओरियन निहारिका, तारों से बनने वाली आकृतियां , राशियां आदि का अवलोकन कराया गया। अवलोकन उपरांत पालक एवं बच्चे काफी उत्साहित दिखे एवं पालकों द्वारा पुनः इस प्रकार का शैक्षिक कार्यक्रम करवाने का आग्रह भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुकांतो मंडल जी. एम. राजहरा माइंस कर रहे थे।श्री गगन पड्डया संरक्षक बंगाली समिति, श्री कनक बनर्जी जी.एस. बंगाली क्लब दल्ली राजहरा, श्री मदन माईती जी. एस. कालीबाड़ी दल्ली राजहरा ,श्रीमती पुरोबी वर्मा अध्यक्ष अग्रगामी महिला समिति ,श्रीमती रीना पड्डया कोषाध्यक्ष कालीबाड़ी दल्ली राजहरा , श्री गौतम माईती ,श्री अशोक आइच,श्री सजल कुमार रॉय ,श्री सत्यजीत सिन्हा एवं बंगाली समिति के सभी सदस्यगण ,दर्शक एवं बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।