नरेंद्र मोदी द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के सफल कार्यक्रम के लिए समस्त सम्मानित नागरिकगणो का टी ज्योति पार्षद द्वारा किया गया आभार
दल्लीराजहरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्रालय अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में 85000 करोड रुपए से अधिक लागत की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी भाषा परियोजना के आधारशिला रखें और इस राष्ट्र को समर्पित किया इस अवसर पर रायपुर स्टेशन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी है विशेष रूप से उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम से लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशन और अन्य स्थान से लोग जुड़े।
रायपुर रेल मंडल के 181 स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल एवं भिलाई मेमेकर शेड का विस्तार दुर्गा कोचिंग डिपो पिट लाइन का अपग्रेडेशन, रायपुर ,दुर्ग भिलाई, दल्ली राजहरा , भाटापारा बिल्हा, रेलवे स्टेशनों पर स्वर का लोकल दृष्टिकोण पर बढ़ावा दिए, स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए व बाजार प्रदान करने के लिए हाशिए पर समाज के वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट योजना का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी जी के करकमलों व अतिविशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,समस्त विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधी प्रमोद जैन, एसडीएम मैडम प्रतिभा ठाकरे,व्यापार संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, रेलवे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष मुस्ताक अहमद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ लूनिया, सांसद प्रतिनिधी मनन गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता मनोज दुबे व रमेश जैन, जिला विश्वकर्मा योजना अध्यक्ष सुरेश जायसवाल जी के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रेल कर्मचारी एडवर्ड स्टीफन के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिक गण, समस्त रेल विभाग कर्मचारी,समस्त जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रभारी, पत्रकार संघ , बुनकर, मोची व बढ़ई, कुम्हार समाज के प्रकोष्ठ भी उपस्थित हुए। कुल 500 संख्या में लोग एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया की इसके पहले भी पीएम अमृत योजना कार्यक्रम में व
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से रेलवे विभाग ADN प्रवीण मिश्रा जी, विजय कुमार PI व परघनिया PI, एडवर्ड स्टीफन व रेलवे कमर्शियल विभाग पर बहुत ही सफल रूप से संचालन करने पर महत्व योगदान है ,जिनके लिए बधाई के पात्र है।