बंजारी मंदिर जुंगेरा में ज्योति कलश स्थापना भवन के भूमि पूजन में शामिल हुए भाजपा नेता
बालोद। बालोद नगर के जिला मुख्यालय से लगे धर्म धरा जुंगेरा में विराजित शक्ति स्वरूपा बंजारी मैया धाम में ज्योति कलश स्थापना भवन जर्जर हो जाने के कारण बंजारी मैया मंदिर समिति एवं दानदाताओं के सहयोग से उसी स्थान पर नवीन ज्योति कलश स्थापना भवन के लिए विधि विधान से मंत्र उच्चारण करते हुए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू, जिला भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार ,जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम साहू ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला मंत्री शरद ठाकुर, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री चित्रसेन साहू मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तोमन साहू ,पूर्व सरपंच व भाजपा नेता दुर्जन साहू ,मोहित साहू, बालसिंह साहू, सहित मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ,सचिव राजेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण साहू, ग्राम पटेल सुदामा साहू ,सहित समिति के सदस्यों में चंद्र कुमार बरप्याग केशव साहू,ध्रुवा राम साहू, मनोज साहू ,दिनेश महाराज, राजेश भुवार्य, टिकेंद्र यादव ,संतोष चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर ,बिशंभर ठाकुर, भगवती मोहित साहू, संवाल कौशिक, जोहत यादव ,सुनील चंद्राकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।